17 केवाईडी पुली जीएलआर की मोटर खराब, ग्रामीणों को पेयजल के लिए हो रही है परेशानी

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की 17 केवाईडी पुली पर पिछले कई दिनों से जीएलआर में लगी पानी की मोटर खराब होने के चलते आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऐसे में नहरो में चल रही 70 दिनों की नहर बंदी के चलते ग्रामीणों को काफी दूरदराज से महंगे दामों पर पानी लाना पड़ रहा है।
17 की पुली से सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि यहां बने जीएलआर से आसपास के ग्रामीण एरिया के साथ-साथ बीएसएफ के टैंकर भी पानी लेने के लिए पहुंचते हैं। पिछले 4 दिनों से जीएलआर भरने के लिए लगी मोटर खराब होने के चलते जीएलआर खाली पड़ा है। लोगों को जहां परेशानी हो रही है तो वहीं पेयजल के लिए दर-दर भटकना भी पड़ रहा है। इस जीएलआर से 17 केवाईडी, 12, 22,13 केवाईडी, 20 बीडी सहित सीमावर्ती क्षेत्र के अनेक ग्रामीण व अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ सीमा चौकियों में भी इस जीएलआर से टैंकरों के जरिए पानी पहुंचता है। इस सम्बन्ध में पीएचडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता चेतन लाल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मोटर खराब होने की मुझे जानकारी नहीं है। अगर मोटर खराब है तो उसे जल्द से जल्द एक-दो दिन में सही करके पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।