खाजूवाला, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के 65 गांव में कुल 165 करोड़ 34 लाख रुपए जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए की पेयजल परियोजनाएं मंजूर हुई है। इस योजना के तहत हर घर तक नल के जरिए पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में अनेक गांव में पिछले कई सालों से पेयजल की विकट समस्या है। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए विधायक गोविंदराम मेघवाल ने इन गांव में पेयजल के लिए अनेक योजनाएं स्वीकृत करवाई है। जिसमें 65 गांव में लगभग 165 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाई है।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल प्रोजेक्ट में स्वीकृत इन 19 ग्रामीण जल प्रदाय परियोजना मेल खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के जालवाली, मेहरासर, लाखूसर, बरजू, जोग नाथनगर डेर, जोगराज भैरू पावा, बराला आदि गांव के लिए 13 करोड़ 51 लाख रुपए, मोतीगढ़ केला योजना के तहत रावलपूरा, मोतीगढ़, केला ,सरदारपुरा, बाडिया, नाथों की ढ़ाणी गांव के लिए 19 करोड़ 23 लाख रुपए स्वीकृत हुए है। वहीं करनीसर भाटियान, सूरासर, भनातवाला, बांदरवाला, रामसर पटटा आदि गांवों लगभग 14 करोड़ 89 लाख रुपये, भरूखेरा, नुरसर, मोहम्मद नूर की ढ़ाणी के लिये 5 करोड़ 8 लाख रुपए, अमरपुरा स्किम से 21 डीडब्ल्यूडी, 5 एडब्ल्यू एम, 6 एसजेएम, नोखा दैया, जयमलसर, रणधीर, भानीपुरा, ढ़ाणी छिल्ला, ढ़ाणी मण्डाल के लिए 8 करोड़ 80 लाख, सियासर पंचकोसा, चकोसा, बिरवाना, देवासर सहित आस-पास के चको के लिये 8 करोड़ 5 हजार रुपए स्वीकृत करवाए गए है।
इसके अलावा थारुसर के लिये 3 करोड़ 80 लाख, नालबाड़ी, नालछोटी, कावनी, गोलप्रताप सिंह, राजपूतो की ढ़ाणी आदि के लिए 10 करोड़ 65 लाख सतासर के लिए 4 करोड़ 30 लाख 97 हजार व जामसर, कालासर, धोलेरा न.1 व न.2, धोलेरा मगजीसा, शरह रूपायत, सवाइसर आदि गांवों के लिये 6 करोड़ 85 लाख 87 हजार शोभासर के लिए 1 करोड़ 14 लाख 48 हजार गांव हुसँगसर, बसी बरदारन, जागनाथ सर, नगरासर पावारन, नगरासर सुगनी, शहर कुजिया हेतु 5 करोड़ 60 लाख, रामनगर, 465 आरडी, 2 जीएम, 2 आर एम, लाखनसर, 1 डीएलएसएम(दामोलाई), 4 डीएलएसएम, 5 डीएलएसएम के लिए 7 करोड़ 32 लाख 60 हजार रुपए गांव भांडसर के लिए 3 करोड़ 6 हजार रुपए छत्तरगढ़ के लिये 8 करोड़ 14 लाख 65 हजार रुपए, खारबारा के लिए 2 करोड़ 46 लाख 63 हजार रुपए, आरडी 535 से महादेव वाली, बास करनीसर, गौरिसर, सादोलाई, कुण्डा, राजासर भाटियान, नापासरिया के लिए 30 करोड़ 86 लाख 16 हजार रुपए, बीछवाल, पेमासर व उदासर के लिये 1 करोड़ 48 लाख 9 हजार रुपए स्वीकृत करवाए है।