मंडली द्वारा 151 कन्याओं का किया गया पूजन

खाजूवाला, खाजूवाला में श्री नव दुर्गा अमृतवाणी मंडली समिति द्वारा 20 वां वार्षिकोत्सव मनाते हुए नवरात्रा की अष्टमी पर 151 कन्याओं का पूजन किया गया। वही हनुमान मंदिर से झांकी रवाना होकर श्री गणेश मंदिर पहुंची।


समिति अध्यक्ष चंदन शर्मा व कोषाध्यक्ष विजय खत्री ने बताया कि श्री नव दुर्गा अमृतवाणी मंडली समिति द्वारा अपना 20वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर 151 कन्याओं का पूजन किया गया। साथ ही श्री हनुमान मंदिर से झांकी के रूप में रवाना होकर 151 कन्याएं मंडी के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री गणेश मंदिर पहुंची। यहां 151 कन्याओं का पूजन कर प्रसाद दिया गया। नवरात्रा की अष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य शाखा प्रबंधक एसबीआई प्रदीप कुमार तिवाड़ी, व्यापारी मनीराम गोदारा, रामप्रताप भादू, सचिव मनोज बजाज सहित मंडी के प्रबुद्ध जन व महिलाएं उपस्थित रहे।