खाजूवाला, कोरोना वायरस चलते लोगो को लॉकडाउन की स्थिति में मज़दूर वर्ग को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते लोगो की आर्थिक सहायता के लिए खाजूवाला बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. ग्राम सेवा सहकारी समितियों के द्वारा Rajasthan CMRF COVID-19 Mitigation fund में CCB चेयरमैन भागीरथ ज्याणी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी खाजूवाला को सहयोग राशि के चेक दिए गए जिसमें ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष व व्यवस्थापक गण उपस्थित रहे!

बैरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. 51000, आनन्दगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.11000, बल्लर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.11000, गुल्लूवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.11000, ज़ीरो.आरडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.11000, 61 हैड ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.11000, 36 केजेडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.11000, सियासर चौगान ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.11000, 8केवाईडी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.11000, ने मिलकर 1,39,000 की सहयोग राशि के चेक उपखंड अधिकारी को सोंपे!