सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 127 वी वाहिनी बीएसएफ तीन स्कूलों के बच्चों को भेंट की सामग्री


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के डीआईजी के निर्देशानुसार 127 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीमावर्ती इलाकों में मंगलवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजन किया गया।


कमान्डेंट अमिताभ पंवार ने बताया कि सीमावर्ती गाँवों आज भी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी है। सीमावर्ती लोगो एवं उ️नके बच्चों को शहरी सुविधाएं मिले इसके लिए बीएसएफ प्रतिभावन विद्यार्थियों, गरीब, असहाय एवं अपाहिज लोगो के कल्याण के लिए, चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, विद्यालयों में पाठ्यक्रम सामग्री देती आ रही है।

इसी के तहत मंगलवार को सीमावर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय 3 एसएसएम सिसाड़ा, राजकीय उ️च्च प्राथमिक विद्यालय 1 एसएसएम द्वितीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 3 एसएसएम पीर बाबा की दरगाह खाजूवाला में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों के लिए पढऩे के लिए विद्यालयों में बेंच, वाटर कैम्पर, ग्रीन बोर्ड, लेखन सामाग्री एवं विद्यालयों को रंग रोगन पेंटिंग एवं वृक्षारोपण किया गया। विद्यार्थियों को स्कूल बैग, क्रिकेट किट, फुटबॉल, एवं स्टेशनरी का सामान दिया गया। कमान्डेंट 127 ने अपने उ️द्धबोधन में बताया कि सीमावर्ती गांवो में भी बहुत सी प्रतिभाएं छुपी हुई है। उ️न्हें तरासने की जरूरत है। उ️न्हें उ️चित मार्गदर्शन व कठिन परिश्रम की जरूरत है। प्रतिभाएं किसी की मोहताज नही होती जितना कठोर परिश्रम होगा सफलता उ️तनी ही शानदार होगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय के विद्यार्थियों ने कमाण्डेंट को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कमाण्डेंट ने फिता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद सरस्वती वन्दना हुई। जिसमें अधिकारियों व विद्यालय स्टाफ ने दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में कमाण्डेंट ने तीनों विद्यालयों के संस्था प्रधानों को सामग्री भेंट की। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। कार्यक्रम में छोटे-छाटे बच्चों को बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी, सभी अधिकारीगण, इंस्पेक्टर जी, विजिलेंस स्टाफ सहित विद्यालय स्टाफ व मांगीलाल मेघवाल, रविन्द्र कस्वां, अमित ज्याणी, हनीफ नागौरी सहित गणमान्य नागरिक उ️पस्थित रहे।

कमाण्डेंट ने ली बच्चों की क्लास :-


सिविक एक्शन कार्यक्रम के बाद कमाण्डेंट अमिताभ पंवार ने बच्चों को कक्षा में पढ़ाया। जिसमें बीएसएफ द्वारा दिए गए फर्निचर पर बच्चों को बैठाकर अधिकारी ने बीएसएफ कैसे काम करती है। इसकी जानकारी दी। इसी के साथ ही सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर भी किए। यहां कक्षा में बच्चों को पढ़ लिखकर बड़ा नाम कमाने का संदेश भी दिया गया।