बूंदी, बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे में मध्य रात्रि जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर लापरवाही की वजह से 11 वाहन आपस में टकरा गए जिससे 12 लोग घायल हो गए। हादसे के कारण वहां जाम लग गया। जानकारी के अनुसार पेच की बावडी कस्बे के निकट इटूनंदा रोड चौराहे पर रात करीब 2:00 बजे तीन स्लीपर बस और ट्रक, पिकअप, ट्रेलर, एक मारुति कार, एक एंबुलेंस सहित 11 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसा होते ही हडकंप मच गया। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को हिंडौली स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। दो गंभीर घायलों को बूंदी रैफर किया गया अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हादसे का कारण :-
बूंदी जिले के जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर डामर बिछाया जा रहा है। काम कर रही कंपनी के द्वारा एक किलोमीटर का रास्ता वन वे किया गया है। रात में यहां बरसात हुई, जिसके कारण फिसलन हो गई। वन वे होने की वजह से लापरवाही की वजह से वाहन आपस में भिड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर की, पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।